बिहार के इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना,मौसम विभाग ने किया सावधान

राजधानी पटना में लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है, सुबह में अब हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना की बात करें तो यहां रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वहीं 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर वज्रपात का भी अलर्ट है।

बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जब कि पटना समेत 20 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर समेत 9 जिलों में सूखे का सर्वे किया। कम बारिश से बिहार के कई जिलों में सूखे के हालत हैं। तो कई जिलों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत हैं।

वहीं बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी हिस्से में स्थित सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका सहित 18 जिलों के अधिकतर हिस्से में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जमुई, बांका भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।

Share Now

Leave a Reply