बिहार में सियासी हलचल: तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी
ने शेयर किया ये गाना.
बिहार का सियासी स्वरूप बदलाव के अंतिम पायदान पर है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो बने रहेंगे लेकिन उनके साथी बदल जाएंगे। बीजेपी की जगह राजद, कांग्रेस और माले के नेता उनके नये सहयोगी बन जाएंगे। डिप्टी सीएम की कुर्सी पर तारकिशोर प्रसाद की जगह तेजस्वी यादव बैठेंगे। सत्ता में फिर से लौटने की खुशी राजद परिवार में दिखने लगी है.
रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया, जब राज्य की राजनीति में बड़े उलटफेर की चर्चा है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं.
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर संकेते दे दिए हैं. इस ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना है जिसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है.
कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र भी सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से भी मिलने का वक्त मांगा है. इससे पहले नीतीश कुमार ने आज पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई.