ब्रेकिंग: बिहार में कल बनेगी नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार,राजभवन में होगी शपथग्रहण

ब्रेकिंग: बिहार में कल बनेगी नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार,राजभवन में होगी शपथग्रहण।

नीतीश कुमार का कल दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. बीजेपी के सियासी ब्रेकअप के बाद कल वे फिर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है.

राजद का ट्वीट- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात की और समर्थन के लिए आभार जताया।

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. हालांकि यह नहीं बताया है कि नई सरकार में कौन मुख्यमंत्री होंगे और कौन उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है।

उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने राज्यपाल से एक बार फिर • मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Share Now

Leave a Reply