बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से राज्य के दौरे पर निकल रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसे जन विश्वास यात्रा नाम दिया है और ये यात्रा 10 दिन की होगी.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू की। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं। आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है।
जन विश्वास यात्रा पर राज्य के 33 जिलों का दौरा करेंगे. तेजस्वी मंगलवार सुबह मुजफ्फरपुर से अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा सीतामढी और शिवहर सहित राज्य के 33 जिलों से होकर गुजरेगी. तेजस्वी का काफिला रात्रि विश्राम के लिए मोतिहारी पहुंचेगा जहां वह बुधवार को अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले 19 फरवरी को फेसबुक चौपाल नाम से अपना एक कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया.
तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले 19 फरवरी को फेसबुक चौपाल नाम से अपना एक कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया ,उन्होंने ने कहा कि 17 महीने की सरकार में हम अपनी क्षमता का 10 प्रतिशत ही काम किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कामकाज का कोई विजन नहीं है और वे पुराने ख्याल के हैं. उनसे बिहार चलने वाला नहीं है, इसलिए उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं कि तेजस्वी नीतीश पर अटैकिंग नहीं है, लेकिन तेजस्वी की बातों से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार को टारगेट करना उनका मकसद नहीं, बल्कि उनका विकल्प बनने की चाहत अधिक झलकती है.