Bihar : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद भले ही पार्टी का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संभाल रहे हो लेकिन एक बार फिर से लालू के बड़े लाल ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो सुर्खियों में आ गाए हैं ।
कल यानी कि 08 अगस्त को छात्र आरजेडी के स्थापना दिवस हैं । इस मौके पर प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव तो नजर आ रहे हैं. उनके साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है. लेकिन तेजस्वी यादव को इस पोस्टर में जगह नहीं दी गई है ।
इसे भी पढ़े :- तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद की आजादी के लिए लिखा पत्र
सुशील कुमार मोदी का उड़ा मज़ाक, लालू के बड़के लाल तेज प्रताप यादव ने ली फिरकी
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों में तेज प्रताप यादव की तस्वीर को पोस्टर में जगह नहीं देते रहे हैं. तेज प्रताप यादव के दिल में इसे लेकर मलाल भी रहता है. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी पर उसी अंदाज में पलटवार किया है, जैसा अब तक उनके साथ होता रहा.
खास बात यह है कि इस पोस्टर में छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर है लेकिन तेजस्वी यादव की नहीं है. यह बड़ा पोस्टर प्रदेश कार्यालय के ठीक उसी जगह पर लगाया गया है जहां अब तक के पार्टी के तमाम आयोजनों पर तेजस्वी यादव की तस्वीर नजर आती थी.
यहाँ मिल रहा है 60 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल ।
बिहार चुनाव से ठीक पहले तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमे लिखा था – तेज़ रफ़्तार , तेजस्वी सरकार । ये पोस्टर बिहार के लगभग सभी ज़िले में तेज प्रताप के समर्थकों द्वारा लगवाए गाए थे ।