बिहार : बीते शाम केंद्रीय मंत्री मंडल का विस्तार हो चुका , कई मंत्रीयों का इस्तीफ़ा लिया गया , और कुछ नए मंत्री भी बनाए गए । बिहार से दो नए मंत्री बनाए गए जबकि बीजेपी क़े क़द्दावर नेता पटना पाटलीपुत्रा के सांसद रवि शंकर प्रसाद से इस्तीफ़ा लिया गया ।
बिहार के पुर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार के क़यास लगाए जा रहे थे कि वो केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया जायेंगे लेकिन उन्हें जगह नही मिली । इस बीच आरजेडी के तरफ़ से खूब मज़ाक़ उड़ाए जा रहे है ।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुरूआत की…उन्होने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा-केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटाए गये मंत्रियों की तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि आडवाणी फ्रेंड्स क्लब ने आज नया पोस्टर जारी किया है…
“आडवाणी फ़्रेंड्स क्लब” ने आज नया पोस्टर जारी किया। pic.twitter.com/jG91mPb9Bb
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 7, 2021
सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी ने लिखा है कि कहीं इसके लिए भी अनंत सिंह तो जिम्मेदार नहीं…
आपको हमारे माननीय विधायक अनंत सिंह जी से पूछना पड़ेगा। https://t.co/a0k5yjxSL8
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 7, 2021
तेजस्वी यादव पैरोडी नाम के एक ग्रुप ने तेज प्रताप के जवाब में कुछ ऐसा लिखा…
लालू जी के दिल्ली में रहने के वजह से हमे मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया गया है।।।
लालू जी के दिल्ली में रहने के वजह से हमे मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया गया है।।। pic.twitter.com/TGLXDxjd8p
— Tejashwi yadav (Parody) (@BittuRa25054573) July 7, 2021