रांची : टीम ग्रीन ( Team Green ) लगातार दो वर्षों से रांची में पौधा रोपण का कार्य कर रही है । इस बीच लोगो की सलाह से रांची के पहाड़ी मंदिर में समस्त पहाड़ी/क्षेत्र/परिसर में पौधा रोपण का कार्य दिनांक 28 अगस्त से 29 अगस्त 2021 को पहाड़ी मंदिर परिसर में टीम ग्रीन और टीम हेल्प के द्वारा पहाड़ी मंदिर परिसर में मेगा प्लान्टेशन ड्राईव का आरंभ किया गया है जिसमें 1111 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें आज 500 पौधे शनिवार को लगाएं जा चुके हैं। एस डी ओ दीपक दुबे और अभिषेक आनंद आज के मुख्य अतिथि रहे और टीम ग्रीन, टीम हेल्प से निपुण जैन, अरिहंत जैन, तुषार नारायण, अक्षिता, राहुल सिंह,शुभम चौधरी, प्रीति, निहाल सिंह, सृष्टि, कुसुम सिंह, खुशी सिंह,अद्रीजा,पायल सोनी,शिखा कुमारी और अन्य उपस्थित रहें।
ज़िला प्रशासन का भी रहा सहयोग –
टीम के निपुण जैन ने बताया के इस मेगा प्लांटेशन में जिला प्रशासन की ओर से सहयोग मिला । SDO दीपक दुबे सर ने आ कर हौसला बढ़ाया । टीम की ओर से बताया गया कि रविवार को 600 पौधे लगाने के साथ साथ टीम ग्रीन का एक नया रेकॉर्ड बन जायेगा , टीम के दस हज़ार (10,000) पौधा रोपण का रिकॉर्ड बन जाएगा ।