तालिबान ने सेना की फिर से तैनाती को लेकर अमेरिका को धमकी दी

Desk: तालिबान ने अब सीधे तौर पर अमेरिका को धमकी दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर बाइडेन सरकार 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस नहीं लेती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने सैनिकों को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा है,बाइडेन के अपने दृष्टिकोण से पीछे हटने का कोई मतलब नहीं है। तालिबान ने साफ तौर पर कहा कि 31 अगस्त से यह अवधि एक दिन से ज्यादा नहीं बढ़ सकती। अगर अमेरिका और ब्रिटेन 31 अगस्त से एक दिन आगे बढ़ाने की मांग करते हैं, तो इसका जवाब नही होगा। साथ ही साथ इसके गंभीर परिणाम भी होंगे।

देश को छोड़कर जाने के डर से काबुल हवाई अड्डे पर लोगों के जमा होने पर तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह चिंता या डर की बात नहीं है। वे पश्चिमी देशों में रहना चाहते हैं। क्योंकि अफगानिस्तान एक गरीब देश है और अफगानिस्तान के 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। इसलिए हर कोई पश्चिमी देशों में समृद्ध जीवन के लिए बसना चाहता है। यह डरने की बात नहीं है।

Share Now

Leave a Reply