सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया, भाजपा के हिमंता बिस्वा सरमा शामिल

रांची: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी उपस्थित रहे. नामांकन से पहले, मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में हिमंता बिस्वा सरमा, सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो, एनडीए के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. सुदेश महतो ने इस अवसर पर कहा, “हमारी पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए काम करती आई है. इस बार भी हम विकास और समृद्धि का संकल्प लेकर चुनाव में उतर रहे हैं.”

Share Now

Leave a Reply