स्पाइस जेट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रही थी विमान

File

स्पाइस जेट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से
दुबई जा रही थी विमान.

दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट के एसजी-11 फ़्लाइट में तकनीकी ख़राबी आने के बाद विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पाइसजेट प्रवक्ता के हवाले से बताया कि स्पाइसजेट के एसजी-11 के इंडिकेटर लाइट में खराबी की वजह से इसे कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रवक्ता ने बताया, “कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को नाश्ता कराया गया है. एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: