कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले झारखंड में बड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले की चाईबासा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद हैं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लोक कल्याणकारी कार्यों और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर चाईबासा की कर्मठ सांसद श्रीमती गीता कोड़ा जी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा परिवार में आपका स्वागत एवं अभिनंदन है!@Geetakora1@BJP4India @JPNadda… pic.twitter.com/XyIYRpYBuV
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 26, 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा ने मीडिया से कहा, “कांग्रेस को छोड़कर आज मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. इसके पीछे जो कारण है, सर्वविदित है. एक तरफ तो कांग्रेस कहती है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे. लेकिन, इसके उलट किसी को साथ लेकर नहीं चल रही है.”
“सिर्फ़ अपना परिवार साथ लेकर चल रही है. वैसी पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं था. इसलिए मैं बीजेपी ज्वाइन कर रही हूं.
उनको बीजेपी में शामिल कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका और मधु कोड़ा का संबंध पुराना है. वे उनके साथ चाईबासा के गांवों में घूम चुके हैं।