राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी का रांची दौरा है जिसको लेकर त्यौरियां पूरी हो गई है झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. सुरक्षा को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से केंद्रीय विश्वविद्यालय मनातू तक जाने वाले सभी रुट में सुरक्षा बढ़ा दिए गए है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन विद्यार्थियों को चांसलर मेडल देंगी. 1539 विद्यार्थियों में से समारोह के लिए रजिस्टर्ड कराये 920 विद्यार्थियों के बीच डिग्री का वितरण किया जायेगा. 67 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 32 लड़कियां हैं. समारोह में 35 पीएचडी डिग्री होल्डर भी शामिल होंगे.
इस संबंध में रांची के अनुमंडल दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. रांची एयरपोर्ट से सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने निजी कार्य के लिए किसी भी प्रकार की हवाई वस्तु का उपयोग नहीं करेगा.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ ने 28 की सुबह 5 से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से धर्वा गोल चक्कर सीठियो से बालालौंग से गुटुआ से ITBP चौक से केंद्रीय विश्वविद्यालय मनातू के 500 मीटर की परिधि को ड्रोन पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बलून पूर्णता वर्जित रहेगे.