कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. थरूर ने कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अब सीधा मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच है।
शशि थरूर ने ट्वविटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 30, 2022
थोड़ी देर पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप किसी रेस में शामिल होते हैं. तो आपको पता होता है कि नतीजे तय नहीं हैं लेकिन आप इस आत्मविश्वास के साथ जाते हैं कि आप अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे, भले ही नतीजे कुछ भी हों.”
#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & MP Shashi Tharoor files his nomination for the post of #CongressPresident at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/Jes0uyTOln
— ANI (@ANI) September 30, 2022