शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भरा नामांकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. थरूर ने कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अब सीधा मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच है।

शशि थरूर ने ट्वविटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी.

थोड़ी देर पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप किसी रेस में शामिल होते हैं. तो आपको पता होता है कि नतीजे तय नहीं हैं लेकिन आप इस आत्मविश्वास के साथ जाते हैं कि आप अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे, भले ही नतीजे कुछ भी हों.”

Share Now

Leave a Reply