झारखंड के राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. इस दौरान बादल के गरजने की आवाजें भी आई. मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी यानि आज भी राज्य के कुछ जिले में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कल भी राज्य के कई जिलों में बारिश होगी. पूर्वानुमान के मुताबिक,6 जनवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक का अभिषेक आनंद के अनुसार मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर राज्य के लोगों को ठंड एक बार फिर सताएगी.फ़िलहाल आंशिक बादल छाए रहने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
आपको बता दे की मौसम विभाग ने एक मैप के जरिए बताया है कि करीब-करीब पूरे राज्य में 8 जनवरी तक धुंध देखने को मिलेगा. करीब पूरे राज्य में कोहरे का असर होगा, ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।