प्यार में बॉयफ्रेंड के साथ भागी लड़की लिए सात फेरे परिवार ने कराया केस दर्ज

बेतिया में एक लड़की लड़के को भागा ले गई। अपनी मर्जी से शादी की और अब वीडियो जारी कर परिवार वालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

आपको बता दे कि यह मामला जिले के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर ओपी थाना अंतर्गत एक गांव का है। वीडियो में प्रेमिका मधुबाला कुमारी (21 वर्ष) ने बालिग होने और अपनी इच्छा से प्रेम प्रसंग में शादी करने का दावा किया है। उसने अपना आधार कार्ड भी जारी किया है जिसमें उसके जन्म का साल 2002 है।

IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात पहुंचे PMCH,लगाई जमकर फटकार देखें वीडियो

वहीं लड़की ने मैं 4 साल से प्यार करती हूं। मैं अपनी मर्जी से भाग कर शादी की हूं। मैं 9 महीने से अपने मामा जी के साथ रहती थी। रिश्तेदार ताना मारते थे। मेरी फैमिली वाले घर नहीं बुला रहे थे। मुझे बहुत इंसल्ट फील हुआ तो मैं बहुत सोचने के बाद 31 अगस्त को रंजन के पास चली गई। वो मुझे नहीं भगा कर लाया, मैं खुद रंजन को लेकर भागी हूं। 2 सितंबर को बेतिया मंदिर में शादी की हूं। आप लोग अपने पावर का गलत इस्तेमाल मत कीजिए।

युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने नवलपुर ओपी थाना में उसके प्रेमी रंजन कुमार और प्रेमी के परिजनों सहित 8 लोगों पर अपहरण तथा जाति सूचक गाली देने एवं मारपीट करने का झूठा मामला दर्ज करवाया है।

अपहृत युवती की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। सभी आरोपी फरार हैं। युवक व उसके परिजनों की तलाश जारी है।

इसे पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती के साथ तस्वीर,यूं लूट रही है प्यार,फैंस कर रहे ये डिमांड,देखे ये PIC

सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा कई लड़कियां हिरासत में, आपत्तिजनक समान बरामद

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: