सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है. इस बिल में बुलेट की ऑन रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये दिखाई गई है. इंटरनेट पर घूम रहा यह बिल 1986 का बताया गया है यानि करीब 36 साल पुराना.
गौरतलब है कि वर्तमान में Royal Enfield Bullet 350 सीसी बाइक की शुरुआती कीमत ही 1.60 लाख लाख रुपये है. लेकिन वायरल हो रहे बिल के मुताबिक 1986 में यह मात्र 18,700 रुपये में मिल जाती थी.
इस बाइक के दीवानों की अभी भी कमी नहीं है. इस बाइक को पसंद किए जाने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि इसका पुराना लुक अभी भी काफी हद तक बरकरार बना हुआ है. इसी बाइक का लगभग 36 साल पुराना एक बिल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें इसकी सालों पुरानी कीमत लिखी हुई है.
इस बिल को इंस्टाग्राम पर oyalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है. शेयर किये जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है, जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Royal Enfield 350cc 1986 में.