मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी,बनाया गया बिहार स्टेट का आइकॉन

चुनाव आयोग ने सोमवार को लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार का ‘स्टेट आइकन’ नियुक्त किया है. भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित मैथिली ठाकुर को हाल ही में 2021 के लिए बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए भी चुना गया था.

आयोग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मैथिली 2024 लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएगी. मैथिली ठाकुर इससे पहले 2019 में मधुबनी जिले की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी है.

उद्योग विभाग ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. बिहार में खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार- प्रसार के लिए मैथिली काम कर रही हैं. अब इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भी मैथिली ठाकुर को अपना आइकॉन बनाया है. अब मैथिली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. 25 साल की मैथिली ठाकुर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेंगी.

Share Now

Leave a Reply