राष्ट्रीय जनता दल ने भी सियासी संकट से निपटने के लिए आज 1 बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. जबकि, वेट एंड वॉच के मूड में दिख रहे नीतीश कुमार 28 जनवरी, यानि रविवार को अपने नेताओं के साथ राय मशविरा करेंगे.
बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. बैठक में जेडीयू के सभी विधायकों और MLC को बुलाया गया है. बैठक में तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के बड़े नेता भी शामिल होंगे. इधर, दूसरी तरफ BJP ने भी शनिवार को शाम 4 बजे विधायकों, एमएलसी और सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक पार्टी प्रदेश कार्यालय में होगी. पार्टी ने सभी विधायकों को बैठक में हाजिर रहने को कहा है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी बेचैन नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, लालू ने नीतीश को करीब 5 बार फोन किया लेकिन नीतीश ने लालू का फोन नहीं उठाया जिससे नीतीश ने साफ संदेश दे दिया है कि, वो बीजेपी के साथ जाने वाले हैं.
जनता दल यूनाइटेड विधायक विधायक दल की बैठक के बाद संभवत: नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं और कल शाम अथवा सोमवार सुबह शपथ ग्रहण हो सकता है।