RJD सांसद मनोज झा के ‘असमंजस’ वाले बयान पर जेडीयू ने दिया ये जवाब..

RJD के राज्य सभा सांसद मनोज झा के ‘असमंजस’ वाले बयान पर अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आया है.

उन्होंने कहा, “हमारे नेता के बारे में ये टिप्पणी की जा रही है कि आप असमंजस दूर करिए. माननीय नीतीश कुमार जी असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार जी सीधे तौर पर राजनीति करते हैं. हम न असमंजस में नेता को रखते हैं, न अपने दल के कार्यकर्ताओं को रखते हैं और न किसी और को रखते हैं. अल्टीमेटम हमको कौन देगा, अल्टीमेटम वाले हमलोग हैं? हम जनता की सेवा करने वाले लोग हैं.”

एनडीए में जाने के सवाल पर जेडीयू नेता ने कहा कि हम तो ‘महागठबंधन’ के घटक दल हैं, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उनके मन में सशंय हो सकता है. बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक संशय दूर करने की बात आ रही है तो इस बात की संशय क्यों है? सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में हैं. राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं. जिनको संशय है वो जाने.

नीरज कुमार ने कहा, “जो कंफ्यूज हैं, वो जानें. जनता के बीच में कोई कंफ्यूजन नहीं है. नीतीश कुमार जी राज्य के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.”

वही इस से पहले आपको बता दे की मनोज झा ने गटबंधन को लेकर कहा, “अगर गठबंधन को लेकर कोई कंफ़्यूजन है तो इस गठबंधन के मुखिया माननीय नीतीश कुमार से आग्रह कर सकते हैं कि वो शाम तक ये कंफ्यूजन दूर कर दें. ये जो गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. हमारी तरफ़ से तो स्पष्ट है. मैं हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि शाम तक वो कंफ्यूजन दूर कर दें, ताकि बिहार के युवाओं के हित के लिए ये सब ख़ारिज हो.”

Share Now

Leave a Reply