बिहार में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने निकाला ‘प्रतिरोध मार्च’

बिहार में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निकाला ‘प्रतिरोध मार्च’.

महंगाई के विरोध में बिहार में विपक्ष का हल्ला बोल अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस और राजद दोनों ने साथ मिलकर प्रतिरोध मार्च निकाला है. राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेज प्रताप के प्रतिरोध मार्च बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान तेजप्रताप ने प्रतिरोध मार्च अभियान में खुद बस चलाई. उन्होंने कहा कि ये प्रतिरोध मार्च महंगाई के खिलाफ निकाला गया है।

मंहगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दल रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाल रही है। इसको लेकर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सगुना मोड से बस पर सवार होकर निकले। इस दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र, समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मार्च की अगुवाई कर रहे हैं. प्रदेश के तमाम वामपंथी दलों के साथ ही कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के कार्यकर्ता भी इस मार्च में शामिल हैं.

प्रतिरोध मार्च में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव दोनों शामिल हैं. बस पर सवार दोनों नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर के साथ बाइक पर और पैदल सड़क पर निकले.

तेजस्वी यादव ने प्रतिरोध मार्चा में कहा, ”पूरा देश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हो चुका है. वो (बीजेपी) संवैधानिक संस्थाओं के साथ खेल रहे हैं. बिहार में किसान बाढ़ और सूखे से पेरशान हो चुके हैं।

इस मार्च में बीते काफ़ी समय से अलग-थलग चल रही कांग्रेस भी शामिल है. कांग्रेस ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में ये मार्च निकाला. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी ज़िंदाबाद और जीएसटी वापस लेने के नारे लगे.

Share Now

Leave a Reply