जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी राष्ट्रपति ने दी बधाई

NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति,पीएम मोदी राष्ट्रपति ने दी बधाई।

जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मार्गरेट अल्वा को हराया.

शनिवार को हुए चुनाव में कुल 725 वोट पड़े. इनमें से जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले. वहीं विपक्ष की उम्मीदार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले.

15 वोट अमान्य घोषित किए गए. इसके साथ ही जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर दिया गया.

देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 11 तारीख़ को शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को अपने बधाई संदेश में कहा कि सार्वजनिक जीवन के उनके अनुभव का देश को फायदा मिलेगा.

भारत का उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद होता है. भारत के उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति भी होते हैं.

Share Now

Leave a Reply