RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार में खेल होगा, नीतीश कुमार से हुई बातचीत.
बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी की इफ़्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद तेज प्रताप यादव ने ऐसा बयान दिया है जिससे अटकलें तेज़ हो गई हैं.
तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, “ये राजनीति है और इसमें उथल-पुथल होती रहती है. सरकार बनेगी, ये सीक्रेट है. मेरी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है.”
इफ़्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने को किसी बड़े कदम के तौर पर देखा जाए या नहीं, इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “देखिए ये पॉलिटिक्स है और राजनीति में उथल-पुथल होती रहती है. आज हम हैं, तो कल वो हैं. कल वो रहेंगे तो आज हम रहेंगे.
#WATCH Patna: Earlier I had put up 'No Entry' board (for Bihar CM Nitish Kumar), & now I have put up Entry 'Nitish Chacha Ji' board, so he came… Since he came, govt will be formed…will form govt, it's a secret. I had a word with Nitish Ji secretly: Tej Pratap Yadav,RJD (22.4) pic.twitter.com/XDKSAkyMwA
— ANI (@ANI) April 22, 2022
सरकार बन रही है या नहीं इस सवाल पर तेज प्रताप यादव बोले, “सरकार बनाएंगे. खेल होगा. ये सीक्रेट है. हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बातचीत हुई है.
तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि क्या बिहार की महाभारत के श्रीकृष्ण वो हैं, तो उन्होंने कहा, “और कौन कृष्ण होगा.
इसे पढ़े-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास, RJD के इफ्तार पार्टी में हुए शामिल
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानिए क्यों मांगी प्रशंसकों से माफ़ी