ब्रेकिंग: महंगाई से राहत LPG गैस सिलेंडर के दाम में आई भारी कमी,जानिए कीमत..

ब्रेकिंग: महंगाई से राहत LPG गैस सिलेंडर के दाम में आई भारी कमी,जानिए कीमत..

कॉमर्शियल सिलेंडर यूज करने वालों को आज सरकार से बड़ी राहत मिली है. 1 जून यानी आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की कटौती की है. जिसके बाद सिलेंडर 135 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा।

गैस की नई कीमत एक जून यानी बुधवार से लागू हो गई है।19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई। दिल्ली में अब इसकी कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी।

बता दें कि पिछले महीने आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. तेल कंपनियों ने मई महीने में दो बार घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़े थे और फिर 19 मई को इसमें 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

इसे पढ़ें-शादी में आये दूल्हे को सालियों ने दरवाजे में इंट्री पर लगाई बैन,फिर दूल्हे ने किया ये काम,देखे Video

राखी सावंत ने बोल्ड ड्रेस पहन फ्लॉन्ट की बॉडी ,फैन्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट, देखें ये Video

Share Now

Leave a Reply