रांची में दशहरा पर रावण दहन का भव्य कार्यक्रम है। मोरहाबादी मैदान में भव्य तैयारी की गई है। यहां सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। डीसी व एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
रावण दहन में वृहद कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रांची के मोरहाबादी में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बारिश को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम की तैयारी भी इसी आधार पर की जा रही है। पांच अक्तूबर दशहरा के मौके पर रावन, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन होगा ।
मोरहाबादी में आयोजित होनेवाले रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। वे ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को तीर मार कर जलायेंगे। मौसम बारिश के है लेकिन इसके बावजूद भी हर साल की तरह इस साल भी विशाल आतीशबाजी कार्यक्रम भी रखा गया है। अगर तेज बारिश हुई तो इस योजना पर पानी फिर सकता है लेकिन अगर कम बारिश हुई तो आतीशबाजी का कार्यक्रम पहले की तरह ही होगा।
स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। आला अधिकारियों ने मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी शालीमार, तुपुदाना में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष रांची में पांच स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम प्रायोजित है।