विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात,PM मोदी ने बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन

तस्वीर- ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 3650 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी. पीएम मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती है. मैंने हिमाचल की रोटी खाई है, इसलिए मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपये की लागत से बने एम्स-बिलासपुर अस्पताल का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा फ़ेस्टिवल में भी भाग लेंगे.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: