राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री अनीता यादव ने बताया कि झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के माननीय प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट के द्वारा लिए गए फैसले पर खुशी जाहिर की है क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल मंडल आयोग और बाबा साहब के द्वारा दिए गए आरक्षण का हमेशा पक्षधर रही है।
राष्ट्रीय जनता दल गरीब गुरबों की पार्टी है और संविधान का सम्मान करती है। इसलिए बाबा साहब के द्वारा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को दिए गए आरक्षण का समर्थन करती रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव जी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण के बाद पहली बार पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है, और सरकार के इस फैसले के साथ हम हैं। पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिलना ही चाहिए।