राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को रांची CBI कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज की अनुमति दे दी है। कोर्ट के आदेश के बाद अब लालू प्रसाद सिंगापुर जा सकते हैं। बता दें कि 24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अपने इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लिया है और इसके लिए वे 22 तारीख को जा सकते हैं।
अदालत ने सुनवाई के बाद पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया। वहां के डॉक्टर ने 24 सिंतबर को अप्वाइंटमेंट की तारीख दी है। शर्त के तहत उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है। पासपोर्ट जारी करने को लेकर उनके वकील प्रभात कुमार ने 13 सितंबर को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में अर्जी दाखिल की थी। लालू प्रसाद ने अपना पासपोर्ट नवीकरण के बाद सीबीआई कोर्ट में बीते 31 अगस्त को जमा किया था।
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद वह लंबे समय तक रांची रिम्स में इलाजरत रहे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। वहां लंबे समय तक इलाज के बाद जब स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो घर भेज दिया गया। अब भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी.
सोनल चौहान की बोल्डनेस ने उड़ाए होश,ड्रेस उतारकर कराया बोल्ड फाटोशूट,देखें ये Pic
यूट्यूब में वीडियो चलाने से पहले यूजर्स को 1 या 2 नही देखने पड़ेंगे इतने ‘Ads’ लोगो को लगा झटका