कांटा टोली चिश्तिया वेलफेयर फाउंडेशन को रांची एसपी ने किया सम्मानित,जिले के कई अधिकारी रहे मौजूद

कांटा टोली चिश्तिया वेलफेयर फाउंडेशन को रांची एसपी ने किया सम्मानित,जिले के कई अधिकारी रहे मौजूद

Ranchi : राजधानी रांची के कर्बला चौक में सर्वधर्म सदभावना समिति एवं सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सिटी एसपी अंशुमन कुमार, ADM रामवृक्ष महतो , SDM दीपक कुमार दूबे, डी एस पी कोतवाली प्रकाश सोय, थाना प्रभारी , वार्ड पार्षद नाजिमा रजा, सदभावना समिति के इस्लाम , सेंट्रल मोहर्रम के अकिलूर रहमान थे ।

चिश्तिया वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष इस्तियाक को सिटी एसपी ने सम्मानित किया । मौके पर फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष शाहिद, मेम्बर – अफरोज, सबीर , नौशाद खान, परवेज, मुमताज खान , और परवेज अंसारी , मौजूद थे।

Share Now

Leave a Reply