रांची : राशन कार्डधारी अब किसी भी डीलर से राशन ले सकते हैं

रांची : संजीव विजयवर्गीय उपमहापौर राँची को राँची शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे रह रहे आम नगरिकों के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई की उन्हें राशन लेने हेतु अपने नजदीकी राशन डीलर की जगह क्षेत्र से दूर दूसरे राशन डीलर के पास जाना पड़ता है। चूंकि राशन कार्ड में उक्त राशन डीलर का नाम अंकित है इस गभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए। विजयवर्गीय ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर समस्या का निदान करने हेतु बात कहीं । अब किसी भी नागरिक को अपने निकटतम राशन डीलर की जगह दूर जा कर दूसरे डीलर से राशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी । क्योंकि सितम्बर माह से राशन कार्ड पर अंकित राशन डीलर से ही राशन लेने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है ।

इसे भी पढ़े : राज्यपाल रमेश बैस से रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शिष्टाचार भेंट किए ।

पूर्व में बने सभी भवनों को तोड़ने से पहले भवनो का नक्शा रेगुलाईज कराने का प्रावधान लाए झारखण्ड सरकार — विजयवर्गीय

अब आम नागरिक राँची शहर में कहीं से भी अपने राशन कार्ड पर राशन ले सकती है । एक राशन डीलर के ऊपर अब आम नागरिकों को निर्भर नहीं रहना होगा ।

विजयवर्गीय ने आम नागरिकों से अपील करते हैं कि आप अपने निकटतम राशन डीलर से राशन प्राप्त कर सकते हैं ।

Share Now

Leave a Reply