रांची: रामनवमी की शोभायात्रा आज सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम,अतिरिक्त फोर्स..

रांची: रामनवमी की शोभायात्रा आज सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम,अतिरिक्त फोर्स तैनात

रामनवमी की शोभायात्रा आज अलग अलग जगहों में निकाली जाएगी जिसको लेकर हर तरफ तैयारियां पूरी कर ली गई है वही झारखंड के राजधानी रांची सहित हजारीबाग, पलामू, गिरिडीह, जमशेदपुर, बोकारो, चतरा, लोहरदगा, कोडरमा सहित अन्य शहरों में बुधवार को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है.इधर, रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से राज्य के सभी जिलों में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. साथ ही पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच ने सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है।

यातायात के रूट में कई बदलाव किए गए. मेन रोड में 17 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित कर दिया गया है. यह व्यवस्था जुलूस की समाप्ति तक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर शहर के कई मार्गों में भी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है.

Share Now

Leave a Reply