Ranchi : राँची के सांसद संजय सेठ ने आज नई दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में सेठ ने राँची लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड के उद्योगों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात की। इस दौरान प्रमुख रुप से एचईसी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की गई। सांसद सेठ में माननीय मंत्री को अवगत कराया कि एचईसी के पास अभी तक स्थाई सीएमडी नहीं है, जिसके चलते कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से एचईसी के लिए स्थाई सीएमडी नियुक्त करने की मांग की। इसके अतिरिक्त एचईसी का पुनरुद्धार हो, यहां के कर्मियों और अधिकारियों का जीवन स्तर सुधरे। इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सांसद सेठ ने बताया कि एचईसी का पुनरुद्धार हो। इसका गौरव पुनः वापस हो सके, यह प्रयास उनका लगातार है। इस निमित्त वे समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों-मंत्रियों से चर्चा करते रहते हैं। श्री सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है।