नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट से एजीब घटना सामने आयी , एयरपोर्ट में एक व्यक्ति के मुंह से 951 ग्राम सोना मुंह से निकला गया । अधिकारीयो ने बताया के दोनों तस्कर अपने मुंह के अंदर लगभग 1 किलो सोना छुपाकर ले जा रहे थे। कस्टम वालों ने जब तलाशी ली तो उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। पकड़े गये दोनों उज्बेकिस्तान के नागरिक हैं। दोनों दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे थे। शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई। तस्करों ने जब मुंह खोला तो होश पाख्ता हो गया ।