रांची : संजीव विजयवर्गीय , उप – महापौर , राँची के द्वारा राँची नगर निगम के अपने कार्यालय कक्ष में शहर की सफाई को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को रखी गया । जिसमें पार्षदों ने पूरे शहर में सफाई के देख रेख करने वाली एजेन्सी के कार्यों पर चर्चा किया । साथ ही बताया कि कुछ वाडों को छोड़ दिया जाये तो एजेंसी का कार्य बाकी वार्डो में संतोषजनक नही है । इस पर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर की सफाई से लेकर डिस्पोजल तक अलग – अलग एजेंसी को काम दिया गया है । लेकिन तीन – चार महीनों से कचरा रेगुलर उठाव नहीं हो रहा है । साथ ही साथ उप – महापौर ने यह भी कहा की बिना कचरा उठाये ही एजेंसी को वेस्ट यूजर चार्ज मांग रही है । यह पूरी तरह गलत है । इसकी भी समीक्षा की आवश्यकता है । चूंकि एग्रीमेंट में साफ लिखा गया है कि , एजेंसी को हर दिन कचरा उठाना है । आम जनता के द्वारा एजेंसी की लगातार शिकायत मिल रही है वह लोग तीन – तीन साल का बकाया मांग रही है , जबकि एजेंसी ने लगभग 6 महीने पहले ही काम शुरू किया है । जब से एजेंसी काम कर रही है , तब से ही उन्हें यूजर चार्ज लेने चाहिए । एजेंसी के द्वारा सभी 53 वाडों में साफ – सफाई का काम नाम मात्र के लिए किया जा रहा है । क्योंकि जिस इलाके में भी निरीक्षण के लिए गया , वह लोगों ने गंदगी को लेकर काफी शिकायतें की , सफाई को लेकर कई तरह की विसंगतियाँ बताई गयी । इसके अलावा पूर्व की कंपनी जो की साफ – सफाई का काम करती थी , उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारीयों की भी शिकायत है कि कंपनी कर्मचारियों को उनका वेतन दिए बगैर भाग गयी । चूंकि जितने कर्मचारी है वह राँची शहर के ही होते है । इसलिए हमारा यह दायित्व है कि भविष्य में कंपनी से जो भी साफ – सफाई का काम कर रही हैं । उनके एग्रीमेंट में लिखा जाये , कपंनी अगर काम छोड़ती है यह उसे हटाया जाता है , उस परिस्थिति में कंपनी में कर्मचारियों का बकाया वेतन , अगर कंपनी के द्वारा नहीं दिया जाता है तो कंपनी के सिक्यूरिटी मनी से कर्मचारियों को वेतन दिया जाये । इन सभी मुद्दो पर समीक्षा के बाद संजीव विजयवर्गीय , उप – महापौर , राँची ने सारी शिकायतों को निगम परिषद की बैठक में लाकर इसका निष्पादन करेंगी एवं एक पत्र एजेंसी को भी लिखने की बात कहीं है , जिसमें यह स्पष्ट किया जायेगा की जिन घरों से कचरा उठ रहा है , उन्हीं घरों से एजेंसी वेस्ट यूजर चार्ज लें , इसके अलावा एवं अधिक वेस्ट यूजर चार्ज लेने की शिकायत मिलती है , तो एजेंसी पर डिसिप्नीलरी एक्शन लिया जायेगा ।
इस समीक्षा बैठक में अरूण कुमार झा – वार्ड पार्षद -26 , ओम प्रकाश – वार्ड पार्षद -27 , सुनील यादव – वार्ड पार्षद -20 , अर्जुन प्रजापति – वार्ड पार्षद -25 , अर्जुन यादव – वार्ड पार्षद –10 , मो एहतेशाम – वार्ड पार्षद –21 , बिनोद कुमार सिंह – वार्ड पार्षद -34 , अशोक यादव – वार्ड पार्षद -31 , सुजाता कच्छप – वार्ड पार्षद -07 , सविता कुजूर – वार्ड पार्षद -36 , हुस्ना आरा – वार्ड पार्षद -04 , प्रीति रंजन – वार्ड पार्षद -09 , विजयलक्षमी सोनी – वार्ड पार्षद –24 , रोशनी खलखो – वार्ड पार्षद -19 , नाजिमा रजा – वार्ड पार्षद -16 मौजुद रहें ।