प्रधानमंत्री मोदी आ रहे रांची तैयारियां तेज,एसपीजी की टीम ने लिया जायजा,खूंटी में विशाल जनसभा

File

बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी के उलिहातू आगमन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय मिलकर दोनों कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रही है. पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी न रह जाये इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारी लगातार खूंटी में कैंप कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया.

उनके खूंटी दौरे को लेकर जहां पार्टी स्तर पर भी तैयारी चल रही हैं तो वहीं आधिकारिक स्तर पर भी जोर-जोर से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू का लगातार दौरा कर रहे हैं। बिरसा के गांव को सजाने और प्रधानमंत्री के लिए सभी प्रकार के प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर उलिहातू गांव में बने हेलीपैड, बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम आदि का निरीक्षण किया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरान के दौरान खूंटी स्टेडियम में लगाए जा रहे जनजातीय मेले का अवलोकन करेंगे। यह मेला आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा होगा। केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से इस मेले को लगाया जा रहा है। यहीं से प्रधानमंत्री विकास रथ भी रवाना करेंगे। साथ ही जनजातीय समुदाय के विकास योजनाओं का शिलान्यास और इससे संबंधित कई घोषणाएं करेंगे। आईआईएम रांची और आईआईटी धनबाद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन का भी कार्यक्रम रखा गया है।

Share Now

Leave a Reply