बाबूलाल मरांडी ने दो खिलाड़ी को किया सम्मानित
कमलेश राम फांऊडेशन ने दिया दस-दस हजार
झारखंड के पारा थ्रो बॉल खिलाड़ी महिमा उरांव और मुकेश कंचन को भूटान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लिए झारखंड के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने अपने मोरहाबादी स्थित आवास में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर आर्थिक सहायता प्रदान की एवं इन्हें शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीत कर वापस आने की शुभकामनाएं दिए .
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल एसोसिएशन द्वारा भूटान में 23 से 26 नवंबर 2023 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय दल में झारखंड के चार खिलाड़ी चुने गए हैं जिसमें मुकेश कंचन, सनोज महतो ,महिमा उरांव और असुंता टोप्पो का चयन हुआ है इनमें से दो खिलाड़ी आर्थिक समस्या के कारण जाने में असमर्थ थे ऐसे में उन खिलाडियों ने भाजपा नेता कमलेश राम से मदद की गुहार लगाई कमलेश ने तुरंत अपनी संस्था केआर फाउंडेशन के माध्यम से बाबूलाल मरांडी जी के हाथों दोनों खिलाड़ियों को चेक दिलवाया। दोनों खिलाडियों ने बाबूलाल मरांडी जी और कमलेश राम के प्रति आभार व्यक्त किए।