राष्ट्रपति चुनाव: मायावती ने किया एलान,NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देंगी साथ,बताई समर्थन की वजह

राष्ट्रपति चुनाव: मायावती ने किया एलान,NDA
उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को देंगी साथ,बताई समर्थन
की वजह.

बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ऐसा एनडीए के समर्थन में नहीं एक आदिवासी के समर्थन में कर रही है.

मायावती ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का ख़ास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फ़ैसला बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया, बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए यह फ़ैसला लिया है.”

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई विपक्षी दलों की बैठक से बसपा को दूर रखा गया. इसके लिए उन्होंने विपक्ष पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है.

मायावती ने कहा, “विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक से बसपा को अलग रखा. शरद पवार ने बैठक में बसपा के लीडर को नहीं बुलाया. ये उनकी सोच को दिखाता है. राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के दौरान विपक्ष का षडयंत्र दिखा.”

Share Now

Leave a Reply