IIIT रांची के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पदक विजेता छात्राओं के लिए तालियां बजवायीं । उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पदक विजेता 10 स्टूडेंट्स में आठ लड़कियां शामिल हैं। लड़कियों ने बता दिया है कि वो कम नहीं है। इसलिए उनके सम्मान में तालियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं की संख्या में छात्राओं की संख्या अधिक होना इस संस्थान में छात्राओं की संख्या बढ़ाएगी। उन्होंने कहा मैं सभी 109 विद्यार्थियों को बधाई देती हूं। कुल विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या कम है। पर विजेता में अधिक हैं। मैं कहूंगी कि यह उपलब्धि है। इसे देख कर छात्राएं यहां एडमिशन लें। छात्राएं हर दिशा में परचम लहरा सकती हैं। यहां छात्राओं की संख्या बढ़े यह कामना भी करती हूं। यह संस्थान आने वाले समय में रिसर्च हब के रूप में परचम लहराएगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि ,मुझे विश्वास है कि भारत में उच्च शिक्षण संस्थान अपनी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाएंगे और ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तैयार करेंगे जो तकनीकी रूप से भी कुशल होंगे और नवाचारों के माध्यम से नागरिकों के कल्याण के लिए भी कार्य करेंगे। प्रौद्योगिकी का उपयोग सामाजिक न्याय के एक साधन के रूप में किया जाना चाहिए।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the second convocation of Indian Institute of Information Technology, Ranchi https://t.co/PQSWBxjBhV
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 25, 2023
मुझे यह देखकर विशेष प्रसन्नता हुई है कि कुल 10 medal और शील्ड विजेताओं में से 8 छात्राएं हैं। छात्राओं की यह उपलब्धि विशेष इसलिए भी है क्योंकि कुल विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या बहुत कम है फिर भी उन्होंने 80 प्रतिशत medal और शील्ड प्राप्त किये हैं। में सभी छात्राओं को बहुत बधाई देती हूँ।
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अरुण जैन और सीएम हेमंत सोरेन ने कॉन्वोकेशन को संबोंधित किया. जहां उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.