राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद द्वारा गत सप्ताह पारित किए गए तीन नए आपराधिक न्याय विधेयकों को सोमवार को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
राष्ट्रपति की मुहर लगने के साथ ही ये विधेयक क़ानून बन गए हैं. इनके नाम भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य क़ानून हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन विधेयकों के राज्यसभा से पारित होने पर कहा था कि ‘ये हमारे इतिहास का एक अहम क्षण है!
उन्होंने कहा, “ये विधेयक औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत के प्रतीक हैं. लोक सेवा और कल्याण पर आधारित क़ानून से एक नए युग की शुरुआत होती है
President Murmu gives assent to Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita and Bharatiya Sakshya Bill
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2023