केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये सभी स्कूल बोर्ड के पटना जोन के अंतर्गत आते हैं. जानकारी के अनुसार इनमें बिहार राज्य के 26 और झारखंड के 10 स्कूल शामिल हैं. बोर्ड ने इन सभी स्कूलों की सूची आपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है.
बोर्ड ने मान्यता रद्द किए गए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है और अभिभावकों को आगाह किया है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उन स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन न कराएं।
यह कार्रवाई स्कूलों की ओर से सीबीएसई के मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए किया गया है। एफिलिएशन रद्द होने वाले स्कूलों की सूची सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सहोदया रांची के ट्रेजरर ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का संचालन बोर्ड द्वारा निर्धारित बॉयलॉज के आधार पर किया जाता है। लेकिन कई स्कूल इसको लेकर अनदेखी करते हैं। इसका प्रभाव छात्रों के भविष्य पर पड़ता है।