रांची JSCA स्टेडियम में इंडिया साउथ अफ्रीका मैच की तैयारी जोरों पर,पिच से लेकर टिकट की बिक्री..

झारखंड की राजधानी रांची में 9 अकटूबर को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। अर्से बाद यहां मैच होने से क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। इस मैच के लिए टिकट की कीमत तय हो गई है। छह अक्टूबर से टिकट की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी। रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए खेल प्रेमी आठ अक्टूबर तक टिकट खरीद सकते हैं।

टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर तक टिकट खरीदे जा सकेंगे। काउंटर बनकर तैयार हैं। एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा । इस सीरीज में टीम इंडिया के कई शीर्ष खिलाड़ी नजर नहीं आयेंगे।

स्टेडियम में पिच कैसी है इसकी जांच भी की गयी है। बीसीसीआई के क्यूरेट स्टेडियम में पिचों का निरीक्षण करेंगे विशेष टीम रांची आ रही है। इसी मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के लिए तीन पिच तैयार की गयी हैं।

टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। दोपहर एक बजे से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। टिकट ब्लैक ना हो इसलि एक व्यक्ति केवल तीन टिकट ही खरीद सकता है। टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दरों की घोषणा करते हुए बताया कि टिकट काउंटर से और ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है। वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं।

Share Now

Leave a Reply