प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर दिया बयान- ‘ख़ुद तो डूब ही रही है, हमको भी डुबो देगी’

File pic

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर दिया बयान- ‘ख़ुद तो डूब ही रही है, हमको भी डुबो देगी’

चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बिहार में अपनी ‘जन स्वराज यात्रा’ के दौरान कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर से वे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। जिसकी तैयारियों में वे अभी से जुट गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने वैशाली का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए दिग्गज चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ कभी का नहीं करेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी सुधरती नहीं है, अपने तो डूब रही है हमको भी डुबा देगी। 10 साल में हम सिर्फ एक चुनाव हारे हैं 2017 में। कांग्रेस ने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया, इसीलिए उसके बाद हमने उनसे हाथ जोड़ लिया कि इन लोगों के साथ कभी काम नहीं करेंगे।’ वैशाली में पीके ने ये भी कहा कि उन्होंने 2015 में बिहार में महागठबंधन को चुनाव जितवाया।

प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि चुनावी रणनीतिकार के रूप में उन्होंने 10 साल में 11 चुनावों की योजनाएं बनाईं लेकिन वो सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में हारे जहां पर वो कांग्रेस के साथ थे.

इसे पढ़ें-शादी में आये दूल्हे को सालियों ने दरवाजे में इंट्री पर लगाई बैन,फिर दूल्हे ने किया ये काम,देखे Video

अनोखी शादी: इंग्लैंड की दो दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने रचाई आपस में शादी,कई साल से था रिलेशनशिप..

Share Now

Leave a Reply