कांग्रेस आलाकमान ने एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ को तुरंत दिल्ली पहुंचने को कहा। राजस्थान कांग्रेस संकट में उनके आगे मध्यस्थता करने की संभावना है.
कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को लेकर अब सस्पेंस पैदा हो गया है. इसे देखते हुए पार्टी हाईकमान ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ को दिल्ली तलब किया है.
#RajasthanPoliticalCrisis | Congress high command asks MP Congress chief Kamal Nath to immediately arrive in Delhi. He is further likely to mediate in Rajasthan Congress crisis: Sources
(File Pic) pic.twitter.com/Ey8ZEcR6Bv
— ANI (@ANI) September 26, 2022
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट आमने-सामने हैं। अब ऐसी खबर है कि मुश्किल की इस घड़ी में कमलनाथ संकटमोटक बन सकते हैं। कमलनाथ को दिल्ली बुलाया गया है। कमलनाथ की पहचान एक अनुभवी नेता के तौर पर है। इसके अलावा कमलनाथ और अशोक गहलोत के बीच अच्छा संबंध है। माना जा रहा है कि कमलनाथ गहलोत और सचिन पायलट से बातचीत कर इस संकट के समाधान की दिशा में बेहतर प्रयास कर सकते हैं।