रांची: दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए की गई जवानों की भारी तैनाती,होगी ड्रोन से नजर

रांची: दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से लगभग तीन हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। चप्पे-चप्पे पर पूरे शहर में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। हर चौक-चौराहे पर बने पूजा पंडाल पर पुलिस और जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए पूरे शहर में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की लाइव व्यवस्था पंडालों में होगी। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगहबानी होगी।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: