ब्रेकिंग: झारखंड में सियासी संकट, मुख्यमंत्री आवास से विधायको के साथ रवाना हुई दो बसें

फ़ोटो- ANI

झारखंड में सियासी संकट: मुख्यमंत्री आवास से विधायको
के साथ रवाना हुई दो बसें।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी विधायक राज्य से बाहर चले गये हैं. शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे तीन वॉल्वो बसों में भरकर विधायकों को झारखंड से बाहर ले जाया गया. विधायकों को छत्तीसगढ़ या बंगाल ले जाया जायेगा.

सीएम हाउस से 3 लग्जरी बसों में विधायकों को शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी जिले के लतरातू डैम पहुंचे हैं। यहां डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में विधायकों को ठहराया गया है। विधायकों की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की गई है।

विधायकों के आने से पहले खूंटी के डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में कुर्सियां और गद्दे मंगवाए गए थे। यहां रिफ्रेशमेंट के बाद कुछ विधायक डैम में बोटिंग करने भी गए। खूंटी के डीसी और एसपी भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ देर रुकने के बाद विधायकों को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है।

वही संभावना इसलिए भी जताई जा रही थी कि झारखंड के यूपीए के विधायकों को प्रदेश से बाहर कहीं भी भेजा जा सकता है, इनमें सबसे ज्यादा अटकलें छत्तीगढ़ भेजने की लगाई जा रही थी. छत्तीसगढ़ को लेकर इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि विधायकों को ऐसे प्रदेश में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां यूपीए की मजबूत सरकार है. हालांकि, अब सूत्रों ने बताया है कि सभी विधायक खूंटी के किसी रिसॉर्ट में शिफ्ट हो रहे हैं. महागठबंधन के सभी विधायक एक साथ हैं. कांग्रेस के विधायक शाम को 8:30 बजे मीटिंग में शामिल होंगे

Share Now

Leave a Reply