जगुशालाई सर्वधर्म सदभावना समिति और सैल्यूट तिरंगा द्वारा चिकित्सा कैम्प में 132 लोगों का इलाज कराया गया

जगुशालाई सर्वधर्म सदभावना समिति और सैल्यूट तिरंगा द्वारा चिकित्सा कैम्प लगा 132 लोगों का इलाज हुआ

जुगशालाई राम टेकरी रोड स्थित जगठबंधु सेवा सदन पुस्तकालय मे सुबह 10 बजे से 2 बजे तक हेल्थ कैंप का आयोजन सर्वधर्म सदभावना समिति एवं सैल्युट तिरंगा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टरों के संयुक्त तत्वधान में किया गया। कैम्प मे मुख्य रूप से आँख विशेषज्ञ, कान और दाँत विशेषज्ञ फिजिशियन, स्त्रिरोग और इलेक्टरोहैमियोपैथ एवं एस आर एल के लैब टेक्नीशियन डाक्टर नीरज ने शुगर, ब्लड-प्रेशर कॉलेस्ट्रॉल आदि कीजांच की गई। कैम्प में लगभग 132 लोगों ने इस हेल्थ कैम्प के माध्यम से इलाज़ करवाया है।

कार्यक्रम का सफल नेतृत्व सैल्युट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी एवं नीरज श्रीवास्तव ने निभाया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी एवं डॉ लक्ष्मी कुमारी उपस्थित रही। निम्नलिखत लोग कार्यक्रम मे उपस्थित थे। जोगी मिश्रा, रामशंकर शर्मा, विर्दी सिंह, के के शुक्ला, मनमोहन जी, अजय पाण्डेय, सुदर्शन तिवारी, रणजीत सिंह, संतोष सिन्हा, मनीष मिश्रा, मुकेश, नवनीत मिश्रा, संतोष रजक, सुभाष, धनंजय, राकेश एवं ज्योति कुमार मिश्रा

रिपोर्ट:- अरबाब अमान

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: