प्रधानमंत्री मोदी का आज झारखंड और बिहार दौरा,
देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड और बिहार जा
रहे हैं जहाँ वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबा धाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.”
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी. रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.
देवघर में आज होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा.
देवघर के बाद पीएम मोदी पटना जाएंगे, जहां वे विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही विधानसभा संग्रहालय की आधारशिला भी रखी जाएगी.
पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/kKEYbsBzx4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 11, 2022