राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में शीतलहर का असर है। अचानक बदले मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर राजधानी से सटे जिलों में ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है।
शीतलहर के चलते लोगों का बुरा हाल है.मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले चार दिनों तक राज्य में शीत लहर चलेगी.जिससे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. यानी लोगों को फिलहाल ठंड राहत नहीं मिलने वाली है.
वहीं मौसम की ओर से कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी की गई है. जिनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा शामिल है. इन जिलों में जबरदस्त शीतलहर देखने को मिलेगी. इसलिए लोगों को खास अपने सेहत का ध्यान रखने की चेतावनी दी गई है.वही सुबह और शाम कोशिश करें खुद को गर्म कपड़े से सुरक्षित रखें और बाहर निकलने से परहेज करें. इन जिलों में ऐसी स्थिति 17 जनवरी तक बनी रहेगी.
15-16 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा।
17-18 जनवरी : राज्य के दक्षिणी, मध्य भाग व उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना।