कोविड (Covid-19) की महामारी ने लोगों के जीने के तरीके को बदल कर रख दिया है. इस दौरान लोगों पर कई तरह के नए नियम लागू किए गए, जैसे मास्क पहनने से लेकर, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी. इसी बीच जापान (Japan) के लोगों पर कोविड का अलग ही असर दिखा. हाल ही में जापान में किए गए एक जांच से पता चला है कि वहां के लोग मास्क पहनने की वजह से नेचुरल तरीके से स्माइल करना भूल चुके हैं।
जापान में कोई अपनी जॉब के लिए हंसना सीख रहा है तो कोई अपनी मानसिक शांति के लिए. कवानो की कंपनी “स्माइल एजुकेशन” की मांग पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ गई है. यहां एक घंटे की ट्रेनिंग के लिए 7,700 येन (भारतीय रुपयों में करीब 4,544 रुपये) चार्ज किए जाते हैं.
अब यहां स्पेशल क्लासेज के जरिए लोगों को सही तरह से मुस्कुराना सिखाया जा रहा है, लेकिन ये मुफ्त में नहीं है, बल्कि इसके लिए हजारों रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। हमेशा मास्क लगाए रहने की वजह से जापानी ठीक से मुस्कुराना भूल गए थे। ट्रेनिंग में इन्हें हॉलीवुड स्टाइल की स्माइल सिखाई जा रही है।
सही तरीके से स्माइल सीख रहे युवाओं पर ‘जापान टाइम्स’ ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके मुताबिक टोक्यो आर्ट स्कूल के कई स्टूडेंट्स हाथों में आईना यानी मिरर लेकर मुस्कुराहट सुधारने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुंह के दोनों तरफ के हिस्सों को चौड़ा करने के लिए ‘माउथ स्ट्रेचिंग’ एक्सरसाइज चल रही है।