लालपुर इलाके में फुटपाथ पर सब्जी और दैनिक जरूरत के अन्य सामान की बिक्री करने वालों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक सड़क के दोनों छोर पर दुकान लगाने वालों को मटन, चिकन और मछली मार्केट की छत पर स्थान दिया जाएगा।
इसके लिए नगर निगम की टीम के वहां पहुंचते ही सब्जी विक्रताओं ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध कर रहे सब्जी विक्रताओं और टीवीसी सदस्य पुतन देवी ने कहा, इस गर्मी में मार्केट के छत पर सब्जी बेचने में दिक्कत होगी. कहा कि गर्मी बढ़ती जा रही है, से में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचना मुश्किल होगा. दरअसल सब्जी विक्रेताओं को डिस्टलरी पुल के पास बने मार्केट की छत पर जगह दी जा रही थी. साथ ही स्वामी विवेकानंद पार्क के कुछ हिस्सों में भी सब्जी बेचने के लिए जगह दी जा रही थी. जो विक्रेताओं को मंजूर नहीं है.
कुछ देर के लिए बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर बैठ कर कोकर- लालपुर मार्ग को जाम कर दिए । लेकिन फिर निगम के अधिकारियों और पुलिस ने सड़क जाम तुरंत हटवाया।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस रोड पर करीब 600 परिवार अलग- अलग स्टॉल लगाते हैं. जिस तरह से मछली, मीट और अंडा बेचने वालों के लिए अलग से मार्केट बनाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, वही सुविधा सब्जी विक्रेताओं को भी मिलनी चाहिए. सब्जी मार्केट तैयार करने के बाद ही उन्हें हटाना चाहिए.