ब्रेकिंग: पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पार्टी ने किया निलंबित

ब्रेकिंग: पश्चिम बंगाल में पकड़े गए कांग्रेस के तीन
विधायकों को पार्टी ने किया निलंबित।

कांग्रेस पार्टी ने भारी नकदी के साथ पकड़े गए अपने तीनों विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। झारखंड कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बीते शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायक जामताड़ा से इरफान अंसारी, खिजरी से राजेश कच्छप और कोलेबिरा से नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली में पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डे ने यह एलान किया. उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

इस दौरान पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी जिन राज्यों में चुनाव के ज़रिए अपनी सत्ता कायम नहीं कर पाती, वहां तरह तरह के हथकंडे अपनाती है.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया, “पहले अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड. भाजपा हर महीने अपनी निम्न स्तर की राजनीति का उदाहरण पेश कर रही है.”

पवन खेड़ा ने दावा किया, “ऐसे राज्यों में वहां किस तरह के हथकंडे अपनाती है? किस तरह पैसे खर्च करती है? किस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है? इस तरह के कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे.”

Share Now

Leave a Reply